ETV Bharat / state

Ramnagar Villagers protest: रामनगर में जनता दरबार से गायब रहे अफसर, ग्रामीणों ने जताया विरोध

रामनगर में आम जनता की समस्याओं के लिये लगाए जाने वाले जनता दरबार में जिम्मेदार अधिकारी ही मौजूद नहीं रहते हैं. इसीलिये सोमवार को ग्रामीणों ने अधिकारियों के विरोध में प्रदर्शन किया और उनकी समस्याएं ना सुलझाने के आरोप लगाए.

Ramnagar Villagers protest
रामनगर के जनता दरबार में अधिकारियों पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 10:42 AM IST

रामनगर में जनता दरबार में ग्रामीणों ने जताया विरोध

रामनगर:रामनगर में जनता दरबार में कई विभागों के अधिकारी ना पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अधिकारियों की घेराबंदी की. सोमवार को ग्राम बैडाझाल स्थित एक विद्यालय क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर जनता दरबार आयोजित किया गया था. बताया जाता है कि जनता दरबार में कई विभागों के अधिकारियों के ना पहुंचने पर ग्रामीणों की समस्याएं आज भी नहीं सुलझ पाईं जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया. उन्होंने जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों के सामने नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया.

आश्वासन दिये जाते हैं, समाधान नहीं: ग्रामीणों का आरोप था कि पहले भी कई बार इस प्रकार के जनता दरबारों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई थी. अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक समस्याएं बरकरार हैं. ग्राम प्रधान आमिर ने बताया कि गांव में मुख्य रूप से पेयजल सड़क और बिजली के पोलों को लेकर एक बड़ी समस्या बनी हुई है. वहीं ग्रामीणों को सरकारी आवास ना मिलने पर भी काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि आज कई विभाग के अधिकारी यहां नहीं पहुंचे जिस कारण ग्रामीणों ने अपना रोष प्रकट किया है.
यह भी पढ़ें: Cabinet Decision: क्षैतिज आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने के बाद राज्य आंदोलकारियों में खुशी की लहर, जताया CM का आभार

पानी उपलब्ध नहीं, फिर भी हजारों के बिल: ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नि:शुल्क पानी के कनेक्शन लगाए गए थे. लेकिन नलों में आज भी पानी देखने के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं. वहीं जल संस्थान द्वारा नलों में पानी ना आने के बाद भी हजारों रुपए के बिल वितरित किए गए हैं. उन्होंने इन बिलों को माफ किए जाने की मांग की है. वहीं जनता दरबार में नोडल अधिकारी के रूप में मौजूद सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तरुण कुमार बंसल ने बताया कि आज जो भी शिकायतें आई हैं, उनको संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजा जा रहा है तथा समस्याओं का तत्काल समाधान कराने की बात उनके द्वारा कही गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज जो अधिकारी अनुपस्थित रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को लिखा जाएगा.

रामनगर में जनता दरबार में ग्रामीणों ने जताया विरोध

रामनगर:रामनगर में जनता दरबार में कई विभागों के अधिकारी ना पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अधिकारियों की घेराबंदी की. सोमवार को ग्राम बैडाझाल स्थित एक विद्यालय क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर जनता दरबार आयोजित किया गया था. बताया जाता है कि जनता दरबार में कई विभागों के अधिकारियों के ना पहुंचने पर ग्रामीणों की समस्याएं आज भी नहीं सुलझ पाईं जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया. उन्होंने जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों के सामने नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया.

आश्वासन दिये जाते हैं, समाधान नहीं: ग्रामीणों का आरोप था कि पहले भी कई बार इस प्रकार के जनता दरबारों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई थी. अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक समस्याएं बरकरार हैं. ग्राम प्रधान आमिर ने बताया कि गांव में मुख्य रूप से पेयजल सड़क और बिजली के पोलों को लेकर एक बड़ी समस्या बनी हुई है. वहीं ग्रामीणों को सरकारी आवास ना मिलने पर भी काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि आज कई विभाग के अधिकारी यहां नहीं पहुंचे जिस कारण ग्रामीणों ने अपना रोष प्रकट किया है.
यह भी पढ़ें: Cabinet Decision: क्षैतिज आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने के बाद राज्य आंदोलकारियों में खुशी की लहर, जताया CM का आभार

पानी उपलब्ध नहीं, फिर भी हजारों के बिल: ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नि:शुल्क पानी के कनेक्शन लगाए गए थे. लेकिन नलों में आज भी पानी देखने के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं. वहीं जल संस्थान द्वारा नलों में पानी ना आने के बाद भी हजारों रुपए के बिल वितरित किए गए हैं. उन्होंने इन बिलों को माफ किए जाने की मांग की है. वहीं जनता दरबार में नोडल अधिकारी के रूप में मौजूद सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तरुण कुमार बंसल ने बताया कि आज जो भी शिकायतें आई हैं, उनको संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजा जा रहा है तथा समस्याओं का तत्काल समाधान कराने की बात उनके द्वारा कही गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज जो अधिकारी अनुपस्थित रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को लिखा जाएगा.

Last Updated : Mar 14, 2023, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.