हल्द्वानी: राष्ट्रीय सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग की. साथ ही एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम कोर्ट के पास जाम लगा दिया. जाम लगने से आधे घंटे तक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद पुलिस ने बमुश्किल से जाम खुलवाया. बता दें कि झारखंड में मारे गए तबरेज अंसारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया.
स्थानीय लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए झारखंड के तबरेज अंसारी को न्याय दिलाने और देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग की. साथ ही जुलूस निकाल कर एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे आधे घंटे तक हल्द्वानी नैनीताल मार्ग बाधित रहा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.
ये भी पढ़ें: गंगा में बह रही बोतल पकड़ने के चक्कर में लापता हुए हरियाणा के दो सगे भाई, तलाश में जुटी पुलिस
प्रदर्शनकारियों ने मॉब लिंचिंग को लेकर हो रही हत्याओं के विरोध में केंद्र सरकार को नींद से जागने की अपील करते हुए सख्त कानून लाने की मांग की. साथ ही भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजते हुए 6 सूत्री मांगों को पूरा करने की भी मांग की. इस दौरान लगे जाम को प्रशासन ने समझा-बुझाकर खुलवाया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन खत्म किया.