हल्द्वानी: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए नैनीताल जिले के बिंदुखता गांव के लोग भगवान की शरण में पहुंच गए हैं और भजन-कीर्तन के माध्यम से अपने इष्टदेव से रक्षा की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में पैर पसारते जा रहा है. इसलिए वो अपने ईष्ट देवता को भजन-कीर्तन के माध्यम से रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. यही नहीं भजन कीर्तन के माध्यम से इस महामारी से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने का सुझाव भी दे रहे हैं. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रहे हैं.
पढ़ें- बीमार पिता को गोद में उठाए एक किमी तक सड़क पर दौड़ा पुत्र, वीडियो वायरल
बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 414 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 12,380 तक पहुंच गई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 1488 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है. वहीं, अभी तक 9 मरीज ठीक हो चुके हैं.