रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज में बाघिन लगातार लोगों पर हमला कर रही है. कॉर्बेट प्रशासन इस मामले में काफी सतर्क नजर आ रहा है. बाघिन पर नजर रखने के लिए प्रशासन के लोग हाथियों पर बैठकर ड्रोन से बाघिन की निगरानी कर रहे हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस पर गहराया कोरोना संकट, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 477
बिजरानी रेंज की सीमा से कोटद्वार रोड और चोर पानी गांव के अलावा इस पूरे क्षेत्र में काफी लोग रहते हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में बाघिन के घूमने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल विभाग ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं, लगातार क्षेत्र में बंदूकधारियों के साथ हाथी की मदद से गश्त की जा रही है.