ETV Bharat / state

हल्द्वानी में बिजली कटौती के खिलाफ रात में सड़क पर उतरे लोग, मोमबत्ती जलाकर किया प्रदर्शन - ऊर्जा प्रदेश

उत्तराखंड कहने को तो ऊर्जा प्रदेश है, लेकिन यहां बिजली कटौती से लोग त्रस्त हैं. रोज-रोज की बिजली कटौती से आजिज आए हल्द्वानी के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया.

People of Haldwani protest
हल्द्वानी समाचार
author img

By

Published : May 18, 2023, 7:21 AM IST

Updated : May 18, 2023, 7:58 AM IST

बिजली कटौती के खिलाफ रात में सड़क पर उतरे लोग

हल्द्वानी: ऊर्जा प्रदेश में बिजली की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. सरकार लोगों को 24 घंटे बिजली देने का दावा तो कर रही है, लेकिन विद्युत कटौती से बेहाल लोग परेशान हैं. घंटों-घंटों हो रही विद्युत कटौती से आम जनता हलकान है.

हल्द्वानी में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन: गर्मी अपने चरम पर है. ऐसे में विद्युत कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन रही है. हल्द्वानी में लगातार हो रही विद्युत कटौती के खिलाफ लोग नाराज हैं. हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में रोजाना 4 से 5 घंटे की विद्युत कटौती हो रही है. बुधवार रात विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में बुधवार रात स्थानीय लोगों ने विद्युत कटौती से नाराज होकर मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन किया.

बिजली कटौती के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन: हेमंत साहू ने कहा कि राजपुरा क्षेत्र में रोजाना पांच से 7 घंटे विद्युत कटौती हो रही है. इससे आम जनता परेशान है. रात में बिजली कटौती के चलते लोगों के पंखे तक नहीं चल पा रहे हैं. इससे लोगों को गर्मी से बेहाल होना पड़ रहा है. विद्युत कटौती बंद करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अधिकारी विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश Alert : गर्मी और उमस के बाद 'बत्ती' भी बढ़ाएंगी परेशानी, आज दिनभर गुल रहेगी बिजली

तालाबंदी की चेतावनी: स्थानीय लोगों ने विद्युत कटौती से नाराज होकर प्रदर्शन करते हुए कहा है कि जल्द विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं हुई, तो अधिकारियों के कार्यालय में तालाबंदी की कार्रवाई करेंगे. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हल्द्वानी शहर की विद्युत व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके. यही नहीं विद्युत कटौती से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. पढ़ने वाले बच्चों को बिजली कटौती के चलते रात में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

बिजली कटौती के खिलाफ रात में सड़क पर उतरे लोग

हल्द्वानी: ऊर्जा प्रदेश में बिजली की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. सरकार लोगों को 24 घंटे बिजली देने का दावा तो कर रही है, लेकिन विद्युत कटौती से बेहाल लोग परेशान हैं. घंटों-घंटों हो रही विद्युत कटौती से आम जनता हलकान है.

हल्द्वानी में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन: गर्मी अपने चरम पर है. ऐसे में विद्युत कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन रही है. हल्द्वानी में लगातार हो रही विद्युत कटौती के खिलाफ लोग नाराज हैं. हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में रोजाना 4 से 5 घंटे की विद्युत कटौती हो रही है. बुधवार रात विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में बुधवार रात स्थानीय लोगों ने विद्युत कटौती से नाराज होकर मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन किया.

बिजली कटौती के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन: हेमंत साहू ने कहा कि राजपुरा क्षेत्र में रोजाना पांच से 7 घंटे विद्युत कटौती हो रही है. इससे आम जनता परेशान है. रात में बिजली कटौती के चलते लोगों के पंखे तक नहीं चल पा रहे हैं. इससे लोगों को गर्मी से बेहाल होना पड़ रहा है. विद्युत कटौती बंद करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अधिकारी विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश Alert : गर्मी और उमस के बाद 'बत्ती' भी बढ़ाएंगी परेशानी, आज दिनभर गुल रहेगी बिजली

तालाबंदी की चेतावनी: स्थानीय लोगों ने विद्युत कटौती से नाराज होकर प्रदर्शन करते हुए कहा है कि जल्द विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं हुई, तो अधिकारियों के कार्यालय में तालाबंदी की कार्रवाई करेंगे. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हल्द्वानी शहर की विद्युत व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके. यही नहीं विद्युत कटौती से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. पढ़ने वाले बच्चों को बिजली कटौती के चलते रात में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Last Updated : May 18, 2023, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.