हल्द्वानी: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. जिसके कारण अबतक कई हादसे हो चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार लोगों से नदी के आसपास न जाने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी में नहाते और मछली मारते दिखाते दे रहे हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.
पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बरसात के चलते गौला नदी कभी भी उफान पर आ सकती है. इसके बाद भी लोग काठगोदाम गौला बैराज डैम से लेकर हल्द्वानी बाईपास पुल तक नदी में नहाने और मछलियों का शिकार करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चेतावनी को भी लोग दरकिनार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक, महिला कॉन्स्टेबल पॉजिटिव
उप जिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि जिला प्रशासन लोगों से बार-बार नदी के किनारे न जाने और नदी में न नहाने की अपील कर रहा है. पहाड़ों पर बारिश के दौरान नदी अपने उफान पर आ सकती है. पुलिस प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कई बार कार्रवाई भी की गई है, लेकिन लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं.