नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में फिर कोरोना का खतरा फिर से बढ़ने लगा है. इसके बावजूद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. आलम ये है कि लोग भारी संख्या में बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों का रुख रहे हैं. इन दिनों पर्यटक और स्थानीय लोग केंद्र सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और बेखौफ सार्वजनकि स्थलों का रुख कर रहे हैं, जिससे नैनीताल में भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.
इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. देश के कोने-कोने से पर्यटक नैनीताल, रामनगर, मुक्तेश्वर सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ने से एक बार फिर से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ गया है. क्योंकि नैनीताल आने वाले पर्यटक बगैर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के बिना पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं, जो आने वाले समय में नैनीताल के लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है.
ये भी पढृें: कोरोना की रफ्तार के बाद डॉक्टरों की बढ़ी चिंता, लापरवाही न बरते की सलाह
वहीं, इस मामले पर नैनीताल के सीओ सिटी विजय थापा का कहना है कि पर्यटकों समेत व्यवसायियों को चेतावनी दी गई है कि वो केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना के नियमों का पालन अवश्य करें. वहीं, जो लोग बगैर मास्क के घूम रहे हैं उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है.