हल्द्वानी:कोरोना के कहर से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस दिन रात काम कर रही है. ऐसे में सामाजिक संगठन और आम व्यक्ति किसी न किसी रूप में 'कोरोना वॉरियर्स' की सहायता कर रहे हैं.
वहीं, कोई ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए पानी और चाय की व्यवस्था कर रहा हैं तो कोई गरीबों और मजदूरों को भोजन करा रहा है. लालकुआं के कई क्षेत्रों में गरीब बस्तियों और गौला नदी के मजदूरों को भी कई संगठनों और संपन्न लोगों ने राशन वितरण किए.
यह भी पढ़ें-कोरोना से 'जंग': संदिग्धों को चिह्नित कर घरों में किया जा रहा क्वॉरेंटाइन, विदेश यात्रा से लौटे हैं कई लोग
बता दें कि लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों और मजदूरों पर पड़ा है. वहीं, सरकार द्वारा भी इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि आवश्यक सेवाएं जैसे राशन, दूध, फल आदि की आपूर्ति बन रहे.