ETV Bharat / state

हल्द्वानी: विदेशों से पहुंचे लोगों की नहीं हुई कोई जांच - Covid-19 pandemic in india

हल्द्वानी पहुंचे पांच विदेशी नागरिकों की कोई जांच नहीं हुई है. हालांकि दिल्ली पहुंचने पर सबकी स्क्रीनिंग हुई थी.

corona test for foreigners haldwani news, नैनीताल हल्द्वानी कोरोना समाचार
विदेशों से हल्द्वानी पहुंचे लोग.
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 6:00 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं विदेश से आए लोग अपनी जांच के लिए भटकते दिखे. दुबई से आए एक ही परिवार के तीन लोग जो की दिल्ली से स्क्रीनिंग करा के पहुंचे हैं.

तीनों पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के रहने वाले हैं. तीनों ने प्रशासन को पूरी जानकारी दे दी है. प्रशासन का कहना है कि स्क्रीनिंग तो हो चुकी है. फिर भी अपनी तसल्ली के लिए वे चाहे तो आ सकते हैं. वहीं ब्राजील से शनिवार को दिल्ली पहुंचे दो युवकों का कहना है कि दिल्ली पहुंचने पर उन्हें 16 से 17 घंटे मेडिकल चेकअप के लिए रोका गया था. उन्हें पिथौरागढ़ जाना है, परंतु कोई साधन न होने की वजह से वे हल्द्वानी में फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहुंचने पर उनकी कोई स्क्रीनिंग नहीं हुई है.

विदेशों से हल्द्वानी पहुंचे लोग.

यह भी पढ़ें-कोरोना को हराना हैः सड़क पर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने तीन युवकों को लगवाई उठक-बैठक

फिलहाल, पुलिस ने पूछताछ कर सभी को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जहां जांच करने के लिए कहा है. बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि विदेश से आए लोगों की जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पास कोई पुख्ता जानकारी भी नहीं मिल पा रही है,जिससे कि इनकी जांच हो सके.

हल्द्वानी: कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं विदेश से आए लोग अपनी जांच के लिए भटकते दिखे. दुबई से आए एक ही परिवार के तीन लोग जो की दिल्ली से स्क्रीनिंग करा के पहुंचे हैं.

तीनों पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के रहने वाले हैं. तीनों ने प्रशासन को पूरी जानकारी दे दी है. प्रशासन का कहना है कि स्क्रीनिंग तो हो चुकी है. फिर भी अपनी तसल्ली के लिए वे चाहे तो आ सकते हैं. वहीं ब्राजील से शनिवार को दिल्ली पहुंचे दो युवकों का कहना है कि दिल्ली पहुंचने पर उन्हें 16 से 17 घंटे मेडिकल चेकअप के लिए रोका गया था. उन्हें पिथौरागढ़ जाना है, परंतु कोई साधन न होने की वजह से वे हल्द्वानी में फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहुंचने पर उनकी कोई स्क्रीनिंग नहीं हुई है.

विदेशों से हल्द्वानी पहुंचे लोग.

यह भी पढ़ें-कोरोना को हराना हैः सड़क पर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने तीन युवकों को लगवाई उठक-बैठक

फिलहाल, पुलिस ने पूछताछ कर सभी को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जहां जांच करने के लिए कहा है. बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि विदेश से आए लोगों की जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पास कोई पुख्ता जानकारी भी नहीं मिल पा रही है,जिससे कि इनकी जांच हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.