हल्द्वानी: कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं विदेश से आए लोग अपनी जांच के लिए भटकते दिखे. दुबई से आए एक ही परिवार के तीन लोग जो की दिल्ली से स्क्रीनिंग करा के पहुंचे हैं.
तीनों पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के रहने वाले हैं. तीनों ने प्रशासन को पूरी जानकारी दे दी है. प्रशासन का कहना है कि स्क्रीनिंग तो हो चुकी है. फिर भी अपनी तसल्ली के लिए वे चाहे तो आ सकते हैं. वहीं ब्राजील से शनिवार को दिल्ली पहुंचे दो युवकों का कहना है कि दिल्ली पहुंचने पर उन्हें 16 से 17 घंटे मेडिकल चेकअप के लिए रोका गया था. उन्हें पिथौरागढ़ जाना है, परंतु कोई साधन न होने की वजह से वे हल्द्वानी में फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहुंचने पर उनकी कोई स्क्रीनिंग नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें-कोरोना को हराना हैः सड़क पर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने तीन युवकों को लगवाई उठक-बैठक
फिलहाल, पुलिस ने पूछताछ कर सभी को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जहां जांच करने के लिए कहा है. बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि विदेश से आए लोगों की जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पास कोई पुख्ता जानकारी भी नहीं मिल पा रही है,जिससे कि इनकी जांच हो सके.