हल्द्वानी: पुलिस और प्रशासन की सख्त हिदायत के बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है. इस बीच हल्द्वानी में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग ड्रोन में कैद हुए हैं. जिनकी पहचान कर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
बनभूलपुरा को समेत आसपास के इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है. बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पास कुछ लोगों लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए इधर-उधर धूम रहे थे, जो ड्रोन कैमरे में कैद हो गए. हालांकि, ड्रोन का देखते ही लोग घरों की ओर भागने लगे.
पढ़ें-लॉकडाउन में 'मैडम सर' ने यादगार बना दी बुजुर्ग दंपत्ति की शादी की 50वीं सालगिरह
कुछ लोग ड्रोन की नजर से छुपते हुए नजर आ रहे थे. इस दौरान कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए ड्रोन कैमरे में कैद हो गए. जिनकी पुलिस पहचान कर रही है, ताकि इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.