नैनीताल: भले ही राज्य सरकार उत्तराखंड के सभी गांवों में सड़कों के जाल बिछाने का दावा करती है, मगर ये दावे नैनीताल ओखलकांडा के भीड़ापानी गांव पहुंचकर दम तोड़ तोड़ देते हैं.भीड़ापानी- नाई मोटर मार्ग सरकार और विभागों की लापरवाही के चलते बदहाल है.बदहाल मोटरमार्ग के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गांवों को शहरों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग सरकार और विभागों की अनदेखी के चलते बीते लंबे समय से बदहाल है. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्षेत्रीय निवासी चंदन बताते हैं कि सड़क को दुरुस्त किए जाने को लेकर उन्होंने कई बार प्रत्यावेदन विभागीय अधिकारियों को दिए, लेकिन आज तक इस मामले पर कुछ नहीं किया गया.
पढ़ें- जहरीली साजिश! प्रेमी से छुटकारा चाहती थी, घर बुलाया फिर कोबरा से कटवाया, एक निशान से हुआ खुलासा
विभागों की अनदेखी के चलते उनके गांव की सड़क दिन प्रतिदिन बदहाल हो रही है. गांवों की सड़कों की दशा खराब होने से गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को अस्पताल लाने बच्चों को स्कूल लाने ले जाने व अन्य कार्यों के लिए बाजार आने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
सड़कों पर पड़े गड्ढे आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं. दिन प्रतिदिन दो पहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं. लिहाजा जल्द से जल्द विभागीय अधिकारी और सरकार उनके गांव की सड़कों को दुरुस्त कराएं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द गांव की सड़क की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीण मंडल मुख्यालय पर आकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.