नैनीताल: इन दिनों विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. बावजूद लोग सबक नही ले रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए बाहरी प्रदेशों से अपने घर पहुंच रहे लोग अपना उपचार कराने के लिए अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं.
सभी लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, जिससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. आज नैनीताल पुलिस, एलआइयू और आइबी टीम ने करीब 52 लोगों को उपचार के लिए नैनीताल के बीडी पांडे हॉस्पिटल लाया गया है. इसमें से कई लोग दिल्ली मरकत जमात से आए हैं.
दिल्ली निजामुद्दीन मरकत जमात से इन दिनों देशभर के अलग अलग हिस्सों से लोग शामिल हुए थे. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. नैनीताल में भी कई लोग मरकज जमात से होकर आए हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली निजामुद्दीन की जमात से करीब 11 सदस्यों का दल नैनीताल पहुंचा और यह दल नैनीताल के कई परिवारों के संपर्क में आया जिससे हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं जिन परिवार के लोगों की मुलाकात इन लोगों से हुई है. वह लोग अपना उपचार करवाने लंबे समय तक अस्पताल नहीं गए. जब प्रशासन हरकत में आया तो संबंधित लोगों को देर रात नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया और इन परिवारों को स्वास्थ विभाग ने क्वॉरंटाइन किया है.
ये भी पढे़: जमात में शामिल हुए उत्तराखंड के 713 लोगों में से 522 की हुई पहचान, 173 को किया गया क्वॉरंटाइन
वहीं हॉस्पिटल में कोरोना संदिग्ध लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है. देर रात करीब 30 संदिग्ध लोगों को पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया, जबकि अब तक ये आंकड़ा बढ़कर 52 के पास जा चुका है. वहीं अब भी पुलिस और इंटेलिजेंस नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दे रही है और इन दिनों दिल्ली समेत आसपास अन्य राज्यों से आए लोगों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हैं.