हल्द्वानी: कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन है, जिसके चलते सिख समुदाय के लोग वैसाखी का त्योहार इस बार घर पर ही मना रहे हैं. बैसाखी पर्व पर लोग एक दूसरे को मोबाइल पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस पर्व को रबी की फसल से जोड़कर भी देखा जाता है. आज के दिन से रबी की फसल की कटाई शुरू हो जाती है. वहीं, सिख समुदाय के लोग फसल काटकर इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.
लॉकडाउन के बीच हल्द्वानी में सिख समाज के लोग बैसाखी का पर्व इस बार घरों में ही मना रहे हैं. सिखों के दसवें गुरू "गुरू गोविंद सिंह" ने आज ही के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी. इसके अलावा आज के दिन तैयार गेहूं की फसलों की कटाई भी शुरू हो जाती है. ऐसे में जिले के ग्रामीण लोग अपनी फसल की कटाई कर बैसाखी पर्व को बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों ने मेडिकल टीम का किया विरोध, जमकर हुआ बवाल
इस मौके पर सिख समुदाय के लोगों ने फसल की कटाई की और ढोल-नगांड़े बजाकर एक-दूसरे को बधाइयां दी. वहीं, छोटे बच्चे अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते नजर आए.