रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने जंगलों में लगातार तस्करों की ओर से अवैध तरीके से पेड़ों के कटान की सूचना पर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने 42 किलोमीटर पैदल गश्त की. वन प्रभाग तराई पश्चिम के फाटो रेंज में वन कर्मचारियों ने वन्यजीवों की सुरक्षा व जंगल में बेशुमार कीमती लकड़ी के अवैध कटान की रोकथाम की दृष्टि से तराई पश्चिमी के फाटो रेंज परिसर में गश्त की.
गश्त के दौरान 44 नंबर प्लॉट से होते हुए उत्तरी जसपुर रेंज पतरामपुर तक लगभग 42 किलोमीटर की पैदल गश्त कर वन्यजीवों की सुरक्षा व लकड़ी तस्करों को भयभीत करने के लिए पैदल मार्च निकाला गया. रेंज अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हम लोगों को लगातार तस्करों द्वारा अवैध तरीके से लकड़ी काटी जाने की सूचना मिल रही थी. सूचना मिलने पर तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले गांव में पैदल मार्च निकाला गया.
यह भी पढ़ें-जंगली जानवरों की धमक से खौफजदा लोग, वन महकमे से लगाई गुहार
मार्च के दौरान तस्करों को भयभीत करने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से लगातार पैदल मार्च निकाला जाएगा, जिससे जंगलों में घुसपैठ करने वाले तस्करों पर जंगलों में जाने से लगाम लगाई जा सके. उन्होंने बताया कि इससे वनों की सुरक्षा एवं अवैध कटान की रोकथाम पर अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में भी लगातार निगरानी की जा रही है.