ETV Bharat / state

Sushila Tiwari Hospital OPD में मरीजों को मिलेगी निशुल्क दवा, शासन ने दिए निर्देश - Free medicine in OPD of Sushila Tiwari Hospital

हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित होने वाले सुशीला तिवारी अस्पताल के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. सुशीला तिवारी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को अब मुफ्त में दवाइयां मिलने जा रही है.

Sushila Tiwari Hospital OPD
मरीजों को मिलेगी निशुल्क दवा
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 8:49 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब सुशीला तिवारी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को मुफ्त में दवा मिलेगी. सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी तक ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए मुफ्त में दवाइयां नहीं दी जाती थी, लेकिन अब मरीजों को इसका लाभ मिलने जा रहा है. एक सप्ताह के भीतर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी ने बताया शासन के निर्देश के बाद अब सुशीला तिवारी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को मुफ्त में दवाइयां देने की व्यवस्था शुरू होने जा रही है. एक सप्ताह के भीतर में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. पहले चरण में करीब 50 से अधिक प्रकार के दवाइयों को बांटने की शुरुआत की जाएगी. जिसके बाद आवश्यकता के अनुसार अन्य दवाइयां बांटने का भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Tourism Department ने THSC के साथ किया MoU, टूरिज्म की दिशा में बड़ा कदम

बता दें कि अन्य सरकारी अस्पतालों की अपेक्षा में सुशीला तिवारी अस्पताल में सस्ता इलाज मिलता है, लेकिन ओपीडी आने वाले रोगियों को फ्री दवा देने की कोई व्यवस्था नहीं है. ओपीडी में आने वाले मरीजों को अभी तक बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ती थी, बहुत से ऐसे मरीज होते थे जो बाहर से दवाइयां खरीदने में सक्षम नहीं होते. ऐसे में निशुल्क दवाइयां मिलने के बाद मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

गौरतलब है कि हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां रोजाना दो हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं. निशुल्क दवाइयां वितरण होने से सबसे अधिक लाभ पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को मिलेगा, जो पैसे के अभाव में बाहर से दवाइयां नहीं खरीद पाते थे

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब सुशीला तिवारी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को मुफ्त में दवा मिलेगी. सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी तक ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए मुफ्त में दवाइयां नहीं दी जाती थी, लेकिन अब मरीजों को इसका लाभ मिलने जा रहा है. एक सप्ताह के भीतर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी ने बताया शासन के निर्देश के बाद अब सुशीला तिवारी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को मुफ्त में दवाइयां देने की व्यवस्था शुरू होने जा रही है. एक सप्ताह के भीतर में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. पहले चरण में करीब 50 से अधिक प्रकार के दवाइयों को बांटने की शुरुआत की जाएगी. जिसके बाद आवश्यकता के अनुसार अन्य दवाइयां बांटने का भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Tourism Department ने THSC के साथ किया MoU, टूरिज्म की दिशा में बड़ा कदम

बता दें कि अन्य सरकारी अस्पतालों की अपेक्षा में सुशीला तिवारी अस्पताल में सस्ता इलाज मिलता है, लेकिन ओपीडी आने वाले रोगियों को फ्री दवा देने की कोई व्यवस्था नहीं है. ओपीडी में आने वाले मरीजों को अभी तक बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ती थी, बहुत से ऐसे मरीज होते थे जो बाहर से दवाइयां खरीदने में सक्षम नहीं होते. ऐसे में निशुल्क दवाइयां मिलने के बाद मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

गौरतलब है कि हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां रोजाना दो हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं. निशुल्क दवाइयां वितरण होने से सबसे अधिक लाभ पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को मिलेगा, जो पैसे के अभाव में बाहर से दवाइयां नहीं खरीद पाते थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.