ETV Bharat / state

कार्यकारी अध्यक्ष के सामने कांग्रेस की किरकिरी, कार्यकर्ता ने लगाया सम्मान नहीं मिलने का आरोप

आगामी तीन सितंबर से उत्तराखंड कांग्रेस खटीमा से परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है.

Parivartan Yatra
Parivartan Yatra
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 8:09 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड कांग्रेस की आगामी तीन सितंबर से खटीमा से परिवर्तन यात्रा निकाली जानी है. पहले चरण की परिवर्तन यात्रा में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पहुंचने और यात्रा को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस सभी तरह की तैयारियों में जुट गई है. इसी के तहत कांग्रेस के दो कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सिंह रावत और जीतराम ने लालकुआं पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

इस दौरान रंजीत सिंह रावत और जीतराम ने परिवर्तन यात्रा को भव्य बनाये जाने और कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा परिवर्तन यात्रा में पहुंचने की अपील की. साथ ही दोनों ने बीजेपी सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कार्यकर्ताओं के सामने बीजेपी सरकार की नाकामियों को गिनाया.

परिवर्तन यात्रा की तैयारियों में जुटी कांग्रेस.

रंजीत रावत ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के तहत बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा. प्रदेश की जनता बीजेपी को अब सत्ता से बाहर करने जा रही है, क्योंकि पिछले 5 सालों में प्रदेश सरकार ने केवल मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार बड़े-बड़े वादे कर जनता को ठगने का काम किया है.

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हेमंत पाठक ने पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मंच से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जमीनी स्तर के काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी में कोई सम्मान नहीं मिल पा रहा है. कार्यकर्ता मेहनत के बदौलत पार्टी को आगे बढ़ाता है, लेकिन कार्यकर्ता की पद और सम्मान की बात आती है तो हाईकमान द्वारा ऊपर से थोप दिया जाता है.

पढ़ें- सत्ता रूठी तो हिल गयी कांग्रेस की आर्थिक बुनियाद, बिना प्रचार कैसे तोड़ेगी मोदी का तिलिस्म

हेमंत पाठक ने कहा कि बीजेपी के अंदर में ऐसा नहीं है फिर क्या मीडिया के कैमरे में उनके बयान रिकॉर्ड होते देख मंच पर बैठे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने जिला प्रवक्ता को रोक दिया.

हल्द्वानी: उत्तराखंड कांग्रेस की आगामी तीन सितंबर से खटीमा से परिवर्तन यात्रा निकाली जानी है. पहले चरण की परिवर्तन यात्रा में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पहुंचने और यात्रा को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस सभी तरह की तैयारियों में जुट गई है. इसी के तहत कांग्रेस के दो कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सिंह रावत और जीतराम ने लालकुआं पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

इस दौरान रंजीत सिंह रावत और जीतराम ने परिवर्तन यात्रा को भव्य बनाये जाने और कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा परिवर्तन यात्रा में पहुंचने की अपील की. साथ ही दोनों ने बीजेपी सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कार्यकर्ताओं के सामने बीजेपी सरकार की नाकामियों को गिनाया.

परिवर्तन यात्रा की तैयारियों में जुटी कांग्रेस.

रंजीत रावत ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के तहत बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा. प्रदेश की जनता बीजेपी को अब सत्ता से बाहर करने जा रही है, क्योंकि पिछले 5 सालों में प्रदेश सरकार ने केवल मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार बड़े-बड़े वादे कर जनता को ठगने का काम किया है.

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हेमंत पाठक ने पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मंच से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जमीनी स्तर के काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी में कोई सम्मान नहीं मिल पा रहा है. कार्यकर्ता मेहनत के बदौलत पार्टी को आगे बढ़ाता है, लेकिन कार्यकर्ता की पद और सम्मान की बात आती है तो हाईकमान द्वारा ऊपर से थोप दिया जाता है.

पढ़ें- सत्ता रूठी तो हिल गयी कांग्रेस की आर्थिक बुनियाद, बिना प्रचार कैसे तोड़ेगी मोदी का तिलिस्म

हेमंत पाठक ने कहा कि बीजेपी के अंदर में ऐसा नहीं है फिर क्या मीडिया के कैमरे में उनके बयान रिकॉर्ड होते देख मंच पर बैठे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने जिला प्रवक्ता को रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.