रामनगर: परिचित फाउंडेशन (parichit Foundation) ने रामनगर में प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिंह रावत (Former Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने किया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम तीरथ रावत ने कहा कि सरकार रोजगार को बढ़ावा दे रही है.
बता दें कि, सरकार की योजनाओं-नीतियों और पहलों, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कृषि वन संरक्षण, हथकरघा, हस्तशिल्प, पर्यटन अनुसंधान और विकास के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास और प्रशिक्षण की भूमिका के बारे में सूचना प्रौद्योगिकी, महिला अधिकारीता एवं बाल विकास कौशल विकास, विद्युत ऊर्जा, आधारभूत संरचना, जल संरक्षण एवं स्वास्थ देखभाल एवं दवा जो बेहतर रोजगार के अवसर में सहायक के लिए और उनकी जानकारी युवाओं के साथ ही आम जनमानस को देने के लिए परिचित संस्था द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
परिचित फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम बी2बी सम्मेलन सह प्रदर्शनी मेक इन उत्तराखंड-2021 द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं और आम जनता को जागरूक करने के लिए मेक इन उत्तराखंड-2021 (Make in Uttarakhand-2021) का आयोजन किया गया. सरकार की योजनाओं नीतियों और पहलों आदि की जानकारी आम जनमानस के साथ ही युवाओं को कार्यक्रम के माध्यम से दी गई.
पढ़ें: पिथौरागढ़: कोरोना काल में 284 स्वास्थ्य कर्मियों को बिना वेतन दिये दिखाया बाहर का रास्ता
बता दें कि, इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में युवाओं के लिए कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना था. सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता, शिक्षा प्रशिक्षण देना था. पर्यावरण देखभाल और वन संरक्षण अनुसंधान और विकास में मेक इन उत्तराखंड 2021 कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहा. क्योंकि इस आयोजन का उद्देश्य कौशल भारत है. इस आयोजन का मुख्य आकर्षण तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देना, युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और श्रमिकों और प्रबंधकों के लिए निरंतर कौशल प्रशिक्षण देना था.
पढ़ें: इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव को लेकर हरदा ने ली चुटकी, कहा- ''चंदामामा दूर के'' दिखाकर खूब लूटी वाहवाही
वैज्ञानिक जानकारी के सृजन के माध्यम से देशभर में वानिकी अनुसंधान को मजबूत करने और जीव विज्ञानियों, वन्यजीवों का एक प्रशिक्षित जनशक्ति आधार बनाने के बारे में जागरूक पारिस्थितिक विज्ञानी, सामाजिक अर्थशास्त्री और प्रबंधक, सामाजिक हस्तक्षेप, मानव संसाधन पोषण बौद्धिक संपदा और उद्यमिता रसायन और पेट्रोकेमिकल जल, परिस्थितिकी और पर्यावरण चमड़ा सामग्री और खनिज ऊर्जा स्वास्थ्य देखभाल, एयरोस्पेस परमाणु ऊर्जा, हथकरघा और हस्तशिल्प के क्षेत्रों में उपलब्धियों को प्रदर्शित करने को लेकर जानकारियां दी गई. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व वर्तमान अखिल भारतीय पंचायत परिषद अध्यक्ष हरीश चंद सती, नगर अध्यक्ष भावना भट, जगमोहन सिंह बिष्ट एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे.