नैनीताल: परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल अमरजीत भल्ला की पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. इस दौरान भवाली नगर के सैकड़ों लोगों के साथ-साथ आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, भल्ला के बेटे ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.
भारतीय सेना से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अमरजीत भल्ला की मौत के बाद शनिवार को उनका पार्थिव शरीर भवाली स्थित उनके आवास लाया गया. जिसके बाद सेना के अधिकारियों द्वारा भल्ला के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम दर्शनों के लिए नगर भ्रमण करवाया गया. जिसके बाद भवाली के श्मशान घाट में रिटायर्ड मेजर जनरल भल्ला के पार्थिव शरीर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई.
ये भी पढ़ें: बेटी ने बाप को उतारा मौत के घाट, फिर खुद को कमरे में किया बंद
बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल अमरजीत सिंह भल्ला पूर्व में राष्ट्रपति के एडीसी भी रह चुके हैं. सेना में रहते हुए उनकी बहादुरी के लिए उन्हें परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था. भल्ला सेना से रिटायर होने के बाद साल 2002 से नैनीताल के भवाली में निवास कर रहे थे. मूल रूप से वो दिल्ली के निवासी थे. भल्ला लंबे समय से सांस की बीमारी से ग्रसित थे. जिसके चलते उनका उपचार हल्द्वानी के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. बीते बुधवार उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी.