ETV Bharat / state

नाग और नागिन की अठखेलियां देख आप भी हो जाएंगे रोमांचित - Love of snakes

रामनगर में आज नाग-नागिन का एक जोड़ा अठखेलियां करता नजर आया. जिसे देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया.

image
snakes love ramnagar
author img

By

Published : May 30, 2020, 4:32 PM IST

Updated : May 30, 2020, 11:22 PM IST

रामनगर: बारिश का मौसम सांपों के लिए प्रणय लीला के लिए अनुकूल माना जाता है. सांपों को ज्यादातर फिल्मों में ही एक साथ प्रेमालाप करते देखा जाता है. लेकिन वास्तविक जीवन में ऐसा नजारा विरले ही देखने को मिलता है. शनिवार को ऐसा ही नजारा रामनगर में देखने को मिला. यहां एक जोड़ा बारिश शुरू होते ही अपने बिल से बाहर निकलकर अठखेलियां करते पाया गया. इस अनोखे नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.

नाग और नागिन की अठखेलियां देख आप भी हो जाएंगे रोमांचित.

पढ़ें- बकरी चराने गए व्यक्ति पर भालू का हमला, इलाज के दौरान मौत

भीड़ से बेपरवाह सांपों का ये जोड़ा देर तक आपस में अठखेलियां करता रहा. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. उपस्थित लोगों में कोई इस दृश्य को अति शुभ बता रहा था तो कोई इन दोनों को दूर से ही हाथ जोड़कर नमस्कार कर रहा था.

बता दें कि, सांप के जोड़े की प्रणय लीला देखने को लेकर कई तरह की मान्यताएं भी प्रचलित हैं. ऐसी ही एक मान्यता है कि सावन महीने में अगर आप सापों की प्रणय लीला देख लें तो शुभ होता है. मामले की सूचना पर 'शेव द स्नेक' के अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर नाग-नागिन के जोड़े को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

रामनगर: बारिश का मौसम सांपों के लिए प्रणय लीला के लिए अनुकूल माना जाता है. सांपों को ज्यादातर फिल्मों में ही एक साथ प्रेमालाप करते देखा जाता है. लेकिन वास्तविक जीवन में ऐसा नजारा विरले ही देखने को मिलता है. शनिवार को ऐसा ही नजारा रामनगर में देखने को मिला. यहां एक जोड़ा बारिश शुरू होते ही अपने बिल से बाहर निकलकर अठखेलियां करते पाया गया. इस अनोखे नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.

नाग और नागिन की अठखेलियां देख आप भी हो जाएंगे रोमांचित.

पढ़ें- बकरी चराने गए व्यक्ति पर भालू का हमला, इलाज के दौरान मौत

भीड़ से बेपरवाह सांपों का ये जोड़ा देर तक आपस में अठखेलियां करता रहा. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. उपस्थित लोगों में कोई इस दृश्य को अति शुभ बता रहा था तो कोई इन दोनों को दूर से ही हाथ जोड़कर नमस्कार कर रहा था.

बता दें कि, सांप के जोड़े की प्रणय लीला देखने को लेकर कई तरह की मान्यताएं भी प्रचलित हैं. ऐसी ही एक मान्यता है कि सावन महीने में अगर आप सापों की प्रणय लीला देख लें तो शुभ होता है. मामले की सूचना पर 'शेव द स्नेक' के अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर नाग-नागिन के जोड़े को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

Last Updated : May 30, 2020, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.