कालाढूंगी: जनपद नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में शराब की दुकानों पर ओवररेट में शराब बेची जा रही है. वहीं, उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
कालाढूंगी में तीन अंग्रेजी शराब की दुकानें मानकों के विरुद्ध चलाई जा रही है और ओवररेट पर शराब बेचा जा रहा है. जिसके चलते रोज शराब की दुकानों में लडाई झगड़ा और गाली-गलौज हो रहा है.
पढ़ें: कार का शीशा टूटने पर पुलिस अधिकारी ने लाइनमैन से वसूले 10 हजार, धरने पर बैठ बिजली कर्मचारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग को कई बार शिकायत की जा चुकी. बावजूद इसके प्रशासन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल ने कहा कि जल्द मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मामले में नैनीताल जिले के एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.