हल्द्वानी: सड़कों पर तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं. ओवरलोड वाहन बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं. वहीं, पुलिस और परिवहन विभाग ने इन ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने के बजाय सड़कों पर दौड़ने के लिए खुली छूट दे रखी है. यही नहीं इन दिनों गन्ना पेराई का सीजन चल रहा है. ऐसे में गन्ना सेंटर से गन्ना मिल तक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से गन्ने ले जाए जा रहे हैं, जो हादसों का दावत दे रहे हैं. साथ ही ओवरलोड गन्ने के ट्रक के चपेट में आने से कई हादसे भी हो चुके हैं.
पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लगेगी भ्रष्टाचार पर लगाम, सीसीटीवी से लैस होंगे बागेश्वर के सभी थाने
बता दें कि हल्द्वानी से किच्छा के बीच हाईवे पर कई पुलिस चौकी,थाने और चेक पोस्ट बने हुए हैं, लेकिन चौकियों और थाने के आगे से ओवरलोड वाहन बेधड़क गुजर रहे हैं. पुलिस इनको रोकने की जहमत तक नहीं उठा रही है. यही नहीं 3 साल पहले ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रक की चपेट में एक कार आ गई थी. जिससे एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो गई थी.
इसके बावजूद भी पुलिस इन ओवरलोड गन्ने के ट्रकों को रोक नहीं पा रही है. एसपी सिटी जगदीश चंद्रा का कहना है कि ओवरलोड को लेकर पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है, जहां कहीं से ओवरलोड की शिकायत आती है उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाती है. ऐसे में अब पुलिस द्वारा ओवरलोड गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और गन्ने के ट्रकों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा.