रामनगर: विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में बहुप्रतीक्षित ब्लड बैंक का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक खुलने से रामनगर क्षेत्र के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों की जनता को भी इसका लाभ प्राप्त होगा.
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओं व अस्पताल स्टाफ की मौजूदगी में फीता काटकर ब्लड बैंक का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि लगभग 10 वर्षों से क्षेत्र की जनता इस ब्लड बैंक के संचालन की प्रतीक्षा कर रही थी. जनता का सपना आज पूरा हो गया.
बता दें कि, 2007 से 2012 तक उत्तराखंड में भाजपा की सरकार थी. तब 2010 में भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री रहे बलवंत सिंह भौर्याल ने ब्लड बैंक का शिलान्यास किया था. 2 साल में 2012 इसकी बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई थी. लेकिन जिस मकसद से ये बनाया गया था, उस मकसद से सरकारों ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया. सरकार ने 2012 में ब्लड बैंक का भवन तो बना दिया था, लेकिन पदों का सृजन नहीं किया. बिना पद सृजित किए ही ब्लड बैंक का भवन तैयार कर दिया गया. जिससे ब्लड बैंक का शुभारंभ नहीं हो पाया था.
पढ़ें: पहाड़ों में कोरोना जांच भी मैदान के भरोसे, सरकार के मंत्री ने भी माना रेफरल सेंटर बने अस्पताल
बता दें कि, रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में वर्ष 2017 में भी ब्लड बैंक शुरू करने की अनुमति सरकार से मिल गई थी. हाल ही में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए ब्लड बैंक के शुरू न करने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए थे. अस्पताल को प्रदेश सरकार ने पीपीपी मोड पर दे दिया है. जिसके बाद से इस अस्पताल को पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि अस्पताल में ब्लड बैंक का लाइसेंस भी 3 माह पूर्व मिल चुका है, लेकिन इसके बावजूद इसे चालू नहीं किया गया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने 1 सप्ताह के भीतर ब्लड बैंक शुरू करने के निर्देश दिए थे. जिसका विधायक ने शुभारंभ कर दिया है.