हल्द्वानी: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर आज सभी प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी संचालित नहीं हो रही है. आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी किए जाने की अनुमति दिए जाने के बाद आईएमए ने आज प्रदेश भर के निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद करने का ऐलान किया है. जिसका समर्थन करते हुए हल्द्वानी में भी प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी आज बंद हैं. हालांकि, इस दौरान कोविड-19 मरीजों का इलाज और इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी.
दरअसल, सभी डॉक्टर सरकार द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति देने का विरोध कर रहे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र पंत कहना है कि आखिर आयुर्वेदिक डॉक्टर किस तरह से और कौन-कौन से सर्जरी करेंगे.
ये भी पढ़ें : पहाड़ पर खनन पहुंचा रहा प्रकृति को नुकसान, खौफ के साए में लोग
वहीं, दूसरी तरफ बेस और सुशीला तिवारी सहित सभी सरकारी अस्पताल ओपीडी के लिए खुले हुए हैं. जहां मरीजों की भीड़ लगी हुई है, वहीं कुछ मरीज प्राइवेट अस्पताल भी पहुंच रहे हैं, लेकिन उनको मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है.