हल्द्वानी: प्याज की आसमान छूती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड में अफगानिस्तान से प्याज मंगाया गया है. उम्मीद की जा रही है कि प्याज के दामों पर अब कुछ अंकुश लग सकेगा और महंगाई से आम आदमी को राहत मिलेगी. उत्तराखंड सरकार ने दस हजार मैट्रिक टन अफगानिस्तानी प्याज की डिमांड की है. अगले सप्ताह बाजारों में अफगानिस्तान का प्याज भरपूर मात्रा में मिलना शुरू हो जाएगा.
बता दें कि प्याज के बढ़ते दामों ने इन दिनों सबके आंसू निकाल रखे हैं. उत्तराखंड के कई जिलों में प्याज 100-120 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है. ऐसे में आम आदमी को राहत देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने अफगानिस्तान से प्याज आयात किया है.
उत्तराखंड की मंडियों में अफगानिस्तान के प्याज फिलहाल सैंपल के तौर पर पहुंच गया है, लेकिन इसकी भरपूर आवक अगले सप्ताह से पहुंच जाएगी. मंडी परिषद हल्द्वानी के सचिव विश्व विजय सिंह देव ने बताया कि प्याज की डिमांड को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रथम चरण में 500 मैट्रिक टन प्याज अफगानिस्तान से मगाया है. दूसरे चरण में एक हजार मैट्रिक टन प्याज खरीद की जानी है. अफगानिस्तान की प्याज के मंडी में आने से कीमतों में काफी गिरावट आएगी और आम आदमी का बड़ी राहत मिलेगी.
व्यापारियों की मानें तो बाजार में अब नया प्याज आ चुका है. ऐसे में आने वाले दिनों में प्याज के दामों में कुछ हद तक लगाम लगेगा. व्यापारियों का कहना है कि अफगानिस्तान के प्याज आ जाने से बाजार में प्याज की आवक बढ़ जाएगी. जिससे प्याज सस्ता होगा और अफगानिस्तान से मंगाई गई प्याज की क्वालिटी भी काफी अच्छी है.