नैनीताल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सोशल मीडिया में प्रशंसा करने पर नैनीताल के एक युवक को पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. इसकी जानकारी युवक ने नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी है. पुलिस फोन नंबर की डिटेल निकालकर कार्रवाई में जुट गई है.
एक युवक अपनी जान का खतरा बताते हुए नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली पहुंचा. युवक ने बताया कि उसको पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तान से कॉल आ रहे हैं. फोन पर अज्ञात व्यक्ति नैनीताल के इस युवक को जान से मारने की धमकी दे रहा है. युवक का कहना है कि पाकिस्तान से फोन करने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की चर्चा करने के नाम पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. पाकिस्तान से आ रही इस धमकी में अज्ञात ने कहा कि तुम मोदी समर्थित हो और सोशल मीडिया में मोदी-मोदी करते हो इसलिए तुम्हें में जान से मार दूंगा. पाकिस्तान से लगातार मिल रही इस धमकी के बाद से युवक काफी डरा हुआ है.
पढ़ें: गलवान झड़प के शहीदों को प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, घायलों का बढ़ाया मनोबल
मल्लीताल के कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि युवक के द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने की तहरीर दी गई है. मामला अंतरराष्ट्रीय है, लिहाजा जांच की जा रही है.