हल्द्वानीः लालकुआं विधायक नवीन दुम्का के खिलाफ एक शख्स द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता की तहरीर पर मामला दर्ज किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
जानकारी के तहत बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक खेल के मैदान में बीजेपी विधायक नवीन दुमका का कार्यक्रम किया जाना था. इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त खेल के मैदान की साफ-सफाई की जा रही थी. खेल मैदान के पास लगे तार बाड़ को बीजेपी कार्यकर्ता उखाड़ कर हटाने का काम कर रहे थे.
पास में रहने बलवंत सिंह दानू ने तार बड़ा हटाए जाने को लेकर आपत्ति जताई. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बलवंत सिंह दानू का विवाद हो गया. इस दौरान बलवंत सिंह दानू ने विधायक नवीन दुमका के खिलाफ गाली गलौज और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए देख लेने की धमकी दी. जिसके बाद काफी देर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं और बलवंत सिंह दानू के बीच बहस होती रही. इस दौरान किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे बाल अपराध, जानें पॉक्सो कोर्ट की स्थिति
बीजेपी के बिंदुखता महामंत्री गोविंद सिंह दानू द्वारा लालकुआं कोतवाली में तहरीर दी गई है. पुलिस ने बलवंत सिंह दानू के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.