रामनगर: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं, रामनगर में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है.
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के कालाढूंगी में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसको रामनगर में क्वारंटाइन में रखा गया था. गौरतलब है कि कोरोन संदिग्ध होने की वजह से इसे पहले ही क्वारंटाइन किया गया था. कोरोना की पुष्टि के लिए सैंपल जांच के लिए एसडीएच भेजा गया था. वहीं, कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे रामनगर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़े: रुड़की में 357 जमातियों को किया गया क्वारंटाइन, पिछले दिनों मरकज से लौटे थे जमाती
वहीं, रामनगर के सीएमएस बीडी जोशी ने बताया कि एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को क्वारटाइंन किया गया था. जिसकी सैंपल जांच के लिए एसडीएच भेजा गया था. जिसके बाद जांच में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में पीड़ित को एहतियातन हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जा रहा है.