नैनीताल: मल्लीताल बाजार में देर रात एक घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया.
घर में देर रात लगी भीषण आग में पूरा घर जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया गया. आग से हालांकि एक शख्स की मौत हो गई, लेकिन आग बुझाने में अगर थोड़ी देर और हुई होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.
क्योंकि जिस घर में आग लगी उस घर से लगी बिल्डिंग में पंजाब नेशनल बैंक समेत नैनीताल के कई अन्य जाने-माने स्वीट रेस्टोरेंट व अन्य दुकानें वह लकड़ियों से बने करीब 100 साल पुराने घर हैं. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
घर में लगी आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि जिस व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हुई है, वह पैरालिसिस से ग्रस्त था. इस वजह से आग लगने के दौरान घर से नहीं निकल पाया. इसी दौरान आग में झुलसने से उसकी मौत हो गई.