हल्द्वानी: केंद्र सरकार के वन नेशन वन कार्ड योजना की शुरूआत जनपद में हो गई है. योजना के तहत यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली महिला को जिला पूर्ति विभाग ने खाद्यान्न जारी कर वन नेशन वन कार्ड की शुरूआत की गई. इस योजना के शुरुआत हो जाने से किसी भी प्रदेश के लोग प्रदेश के किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कार्ड दिखाकर राशन ले सकते हैं.
हल्द्वानी के खाद्य पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद वन नेशन वन कार्ड पर जल्द काम करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद नैनीताल जनपद जिला पूर्ति विभाग ने इस योजना को अमलीजामा पहनाते हुए इसकी शुरूआत कर दी है. योजना की शुरूआत करते हुए पहले दिन अलीगढ़ की रहने वाली पूजा भट्ट को राशन दिया गया.
पढ़ें: सिटी बस संचालकों की विक्रम और ई-रिक्शा ने बढ़ाई परेशानियां, HC जाने की दी चेतावनी
खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल का कहना है कि इस योजना के तहत किसी भी प्रदेश के राशन कार्ड धारकल कहीं से भी राशन ले सकता है. जिसका सबसे ज्यादा फायदा प्रवासियों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में अन्य प्रदेशों के राशन कार्ड धारक लाभ ले सकते हैं. जल्द ही इस योजना के तहत उत्तराखंड के लोग भी राज्य में रहते हुए अपने नजदीकी सस्ता-गल्ला की दुकान से राशन ले सकते हैं.