रामनगर: काशीपुर से स्कूटी पर सवार होकर रामनगर लौट रही दो युवतियों को अज्ञात ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी. जिसमें रामनगर के मोहल्ला मोती महल की रहने वाली दिया पाठक की मौके पर ही मौत हो गई. दिया पाठक (13) कक्षा नौवीं की छात्रा थीं. वहीं, घटना में घायल दूसरी लड़की वंशिका गर्ग को काशीपुर रेफर किया गया है.
रविवार को रामनगर की रहने वाली दो युवतियां काशीपुर से रामनगर खरीदारी कर स्कूटी से वापस लौट रही थीं. तभी हल्दुआ के ध्यानी फॉर्म के पास एक अज्ञात ऑल्टो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी युवती वंशिका गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल युवती को काशीपुर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में पहले दिन केवल 70% कोरोना टीकाकरण, लक्ष्य से चूका स्वास्थ्य विभाग!
घटना के बारे में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली एसआई कैलाश जोशी ने बताया कि ये घटना पीरूमदारा चौकी की है. उन्होंने बताया पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. घटना की जानकारी दोनों युवितयों के परिजनों को दे दी गई है.