ETV Bharat / state

एक ही दिन में दो किशोरियां और एक बुजुर्ग लापता, पुलिस तलाश में जुटी

काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक ही दिन में अलग-अलग जगहों से दो किशोरियां और एक वृद्ध लापता हो गए. मामले में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रही है.

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:59 PM IST

दो किशोरी सहित बुजुर्ग लापता
दो किशोरी सहित बुजुर्ग लापता

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक ही दिन में अलग-अलग जगह से दो किशोरियां और एक वृद्ध लापता हो गए. परेशान परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने लापता किशोरियों और वृद्ध की खोजबीन शुरू कर दी है.

गौलापार क्षेत्र की रहने वाली दसवीं की छात्रा 24 फरवरी को बाजार गई थी, लेकिन घर वापस नहीं आई. वहीं दूसरा मामला गौलापार क्षेत्र के गायत्री नगर का है, जहां 24 फरवरी को एक किशोरी शीशमहल क्षेत्र में सिलाई सीखने गई थी, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंची. जबकि गौलापार निवासी कल्याण सिंह नेगी (62 वर्षीय) घर से बाहर टहलने गए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे.

ये भी पढ़ें: बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष बने अर्जुन सिंह भंडारी, रंजन उपाध्यक्ष

ऐसे में पुलिस ने तीनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है. एक दिन में दो किशोरियों और एक वृद्ध के लापता होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, परिजन पुलिस से लापता हुए लोगों की तलाश की गुहार लगा रहे हैं.

मामले में थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने कहा कि गौलापार निवासी एक वृद्ध और दो किशोरियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस टीम पूरे मामले में की जांच कर रही है. साथ ही लापता लोगों की खोजबीन में जुटी है.

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक ही दिन में अलग-अलग जगह से दो किशोरियां और एक वृद्ध लापता हो गए. परेशान परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने लापता किशोरियों और वृद्ध की खोजबीन शुरू कर दी है.

गौलापार क्षेत्र की रहने वाली दसवीं की छात्रा 24 फरवरी को बाजार गई थी, लेकिन घर वापस नहीं आई. वहीं दूसरा मामला गौलापार क्षेत्र के गायत्री नगर का है, जहां 24 फरवरी को एक किशोरी शीशमहल क्षेत्र में सिलाई सीखने गई थी, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंची. जबकि गौलापार निवासी कल्याण सिंह नेगी (62 वर्षीय) घर से बाहर टहलने गए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे.

ये भी पढ़ें: बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष बने अर्जुन सिंह भंडारी, रंजन उपाध्यक्ष

ऐसे में पुलिस ने तीनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है. एक दिन में दो किशोरियों और एक वृद्ध के लापता होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, परिजन पुलिस से लापता हुए लोगों की तलाश की गुहार लगा रहे हैं.

मामले में थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने कहा कि गौलापार निवासी एक वृद्ध और दो किशोरियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस टीम पूरे मामले में की जांच कर रही है. साथ ही लापता लोगों की खोजबीन में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.