हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम ने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को बीते वर्ष की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा दिया है. तोहफे के रूप में रक्षाबंधन के मौके पर उत्तराखंड परिवहन निगम बहनों को राज्य के भीतर निशुल्क यात्रा कराएगा. ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उनकी कलाई पर राखी बांध सकें. परिवहन निगम कोरोना काल में सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए बहनों के लिए बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी व्यवस्थाएं करेगा.
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा है कि हर साल परिवहन निगम रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को निशुल्क यात्रा कराता आ रहा है. इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बहनों को राज्य के अंदर ही निशुल्क यात्रा कराई जाएगी.
पढ़ें- चमोली: बदरी धाम सहित तीन प्रयागों की जल-मिट्टी लेकर रवाना हुए विहिप कार्यकर्ता
उन्होंने कहा इसे लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. रक्षाबंधन को देखते हुए जरूरत के अनुसार अतिरिक्त बसें भी लगाई जा सकती हैं.