ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कछुआ की चाल चल रहा नहर कवरिंग का काम, विभिन्न विभागों ने किया स्थलीय निरीक्षण

various departments Officials inspected work of canal covering in Haldwani हल्द्वानी में एसबीआई बैंक के पास नहर कवरिंग का स्थलीय राजस्व, लोक निर्माण और सिंचाई विभाग ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया है. इसी बीच कुछ मकानों में लाल निशान भी लगाए गए. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 6:13 PM IST

हल्द्वानी में कछुआ की चाल चल रहा नहर कवरिंग का काम

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कमिश्नर कुमाऊं के निरीक्षण के बाद भी शहर में नहर कवरिंग का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में एक बार फिर लोकनिर्माण, सिंचाई और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से दोबारा निरीक्षण किया है. इसी बीच अतिक्रमण की जद में आ रहे भवनों और दुकानों पर लाल निशान भी लगाए गए.

various departments Officials inspected work of canal covering
विभिन्न विभागों ने नहर कवरिंग का किया स्थलीय निरीक्षण

सड़क के दोनों ओर नाली का होगा निर्माण: बता दें कि अतिक्रमण की जद में आ रहे भवनों और दुकानों को हटाने का काम किया जाएगा, क्योंकि सिंचाई विभाग ने नाली बनाने के लिए कुछ दीवारों को ध्वस्त किया था, जिसका निर्माण एक बार फिर से किया जाएगा. सिंचाई विभाग के अनुसार सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण किया जाएगा. वहीं, इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा है.

जल्द पूरा होगा कार्य: लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि पानी की समस्या को देखते हुए कार्य पूरा किया जाएगा और नहर कवरिंग की दूरी 700 मीटर है. उन्होंने बताया कि स्थलीय काम पूरा होने के बाद यहां पर सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा. इससे पहले सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण होना है.

ये भी पढ़ें: डीएम ने सड़कों का किया निरीक्षण, PWD और NHAI को दिए गड्ढा मुक्त सड़क के निर्देश

निरीक्षण के दौरान चिन्हिकरण का किया गया कार्य: अशोक कुमार ने बताया कि नहर कवरिंग के लिए नाली के निर्माण के लिए जगह नहीं है. लिहाजा नालियों के निर्माण को लेकर लोक निर्माण, राजस्व और सिंचाई विभाग संयुक्त निरीक्षण कर चिन्हिकरण का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की जद में आने वाले मकान और दुकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग डीएम का केदारनाथ दौरा, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

हल्द्वानी में कछुआ की चाल चल रहा नहर कवरिंग का काम

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कमिश्नर कुमाऊं के निरीक्षण के बाद भी शहर में नहर कवरिंग का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में एक बार फिर लोकनिर्माण, सिंचाई और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से दोबारा निरीक्षण किया है. इसी बीच अतिक्रमण की जद में आ रहे भवनों और दुकानों पर लाल निशान भी लगाए गए.

various departments Officials inspected work of canal covering
विभिन्न विभागों ने नहर कवरिंग का किया स्थलीय निरीक्षण

सड़क के दोनों ओर नाली का होगा निर्माण: बता दें कि अतिक्रमण की जद में आ रहे भवनों और दुकानों को हटाने का काम किया जाएगा, क्योंकि सिंचाई विभाग ने नाली बनाने के लिए कुछ दीवारों को ध्वस्त किया था, जिसका निर्माण एक बार फिर से किया जाएगा. सिंचाई विभाग के अनुसार सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण किया जाएगा. वहीं, इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा है.

जल्द पूरा होगा कार्य: लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि पानी की समस्या को देखते हुए कार्य पूरा किया जाएगा और नहर कवरिंग की दूरी 700 मीटर है. उन्होंने बताया कि स्थलीय काम पूरा होने के बाद यहां पर सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा. इससे पहले सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण होना है.

ये भी पढ़ें: डीएम ने सड़कों का किया निरीक्षण, PWD और NHAI को दिए गड्ढा मुक्त सड़क के निर्देश

निरीक्षण के दौरान चिन्हिकरण का किया गया कार्य: अशोक कुमार ने बताया कि नहर कवरिंग के लिए नाली के निर्माण के लिए जगह नहीं है. लिहाजा नालियों के निर्माण को लेकर लोक निर्माण, राजस्व और सिंचाई विभाग संयुक्त निरीक्षण कर चिन्हिकरण का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की जद में आने वाले मकान और दुकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग डीएम का केदारनाथ दौरा, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

Last Updated : Oct 25, 2023, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.