हल्द्वानी: आजकल ब्लैकमेलिंग के कई मामले सामने (blackmailing cases) आ रहे है. सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में ब्लैकमेलिंग का तरीका भी बदला है. ताजा मामला हल्द्वानी मुखानी थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां की रहने वाली एक युवती को उसका वीडियो एडिट कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा(Mukhani police station in-charge Ramesh Bohra) ने बताया क्षेत्र की लालडांट की रहने वाली एक युवती ने पुलिस में तहरीर दी है. जिसमें बताया की बुधवार को उनके नंबर पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो आया. डाउनलोड करने पर देखा तो न्यूड वीडियो उसका ही निकला. कुछ देर बाद उससे फोन से संपर्क किया गया. फोन से बात करने पर आरोपी ने कहा मुझे अपनी नई न्यूड वीडियो भेजो, नहीं तो वह इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देगा.
पढे़ं- वन्यजीवों की सुरक्षा में सालों से तैनात है 'राजा'जी की रानी, जानें क्या है खूबियां
विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें पूरी तरह बदनाम करने के साथ जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद युवक ने उसके एडिट किए हुए अश्लील वीडियो को कई जगह वायरल भी कर दिया है. इससे वह मानसिक रूप से परेशान है. थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.