हल्द्वानीः एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल भोजक के नेतृत्व में छात्रों ने शिक्षा निदेशालय कार्यालय के बाहर धरना- प्रदर्शन किया. इस दौरन उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक कुमकुम रौतेला को ज्ञापन सौंपते हुए एक सेमेस्टर की फीस माफ करने और बिना परीक्षा दिए छात्रों को प्रमोट करने की मांग की.
नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लॉकडाउन के चलते कॉलेज बंद हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पाई है. उनकी मांग है कि छात्रों को बिना परीक्षा कराए ही अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाए. साथ ही कहा कि लॉकडाउन के चलते अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, 20 जून से होंगी बची हुई परीक्षाएं
लिहाजा, सरकार सरकारी और निजी कॉलेजों में में एक सेमेस्टर की फीस माफ करें. जिससे छात्रों को राहत मिल सके. वहीं, निदेशक कुमकुम रौतेला ने भी छात्रों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही.