हल्द्वानी: कई प्रदेशों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा सरकार लोगों को अपनी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है. राष्ट्रीय खाद्य योजना के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को सस्ता और फ्री राशन देने का काम कर रही है. इसी के तहत अब केंद्र सरकार अन्न उत्सव योजना शुरू करने जा रही है. जिसके तहत अब सस्ता गले की दुकानों पर लोगों को दिए जाने वाले राशन को मुफ्त थैले में दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मुफ्त दिए जाने वाले थैले में केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा, जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो होगा जबकि, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री का फोटो होगी.
प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं को 10 किलो का बैग उपलब्ध कराया जाएगा. जिसका शुभारंभ 7 से 9 अक्टूबर को किया जाएगा. यहां तक कि राशन के दुकानदारों को ₹2000 भी उपलब्ध कराए जाएंगे. जिसके माध्यम से सस्ता गल्ला दुकानदार अपनी दुकानों का रंगाई-पुताई, साफ-सफाई कर बैठने की व्यवस्था करेंगे. इस योजना को धरातल पर लाने के लिए जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी तैयार किए गए हैं. जिसमें मुख्य विकास अधिकारी,उप जिला अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, खंड विकास अधिकारी सहित कई अधिकारियों को नामित किया गया है. इसके अलावा सस्ते गल्ले की दुकानों पर योजना संबंधी गीत वीडियो का प्रसारण भी किया जाएगा. साथ ही दुकानों पर बैनर पोस्टर भी लगाए जाएंगे.
पढ़ें-हाईकमान के 'आशीर्वाद' से भी कम नहीं हुई हरदा की मुश्किलें, घर में ही रार बरकरार
क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. सस्ता गल्ला विक्रेताओं के साथ नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को रूपरेखा देने की तैयारी की जा रही है. जिससे इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राशन कार्ड धारकों को ही लाभ मिल पाएगा.