हल्द्वानीः भारतीय डाकघर अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अब मॉडल डिलीवरी सेंटर के माध्यम से पार्सल के कारोबार में कदम रख चुका है. ऐसे में अब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आने वाले पार्सल अब लेटलतीफी नहीं हो पाएगी. हल्द्वानी पोस्ट ऑफिस ने मॉडल डिलीवरी सेंटर की स्थापना कर ली है. अब हल्द्वानी पहुंचने वाले पार्सल उसी दिन प्राप्तकर्ता को मिल जाएगा. इसे लेकर पोस्ट ऑफिस ने छोटे वाहनों की व्यवस्था की है, ताकि पार्सल की तुरंत डिलीवरी हो सके.
हल्द्वानी मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर चंद्रशेखर परगाई ने बताया कि पार्सल का कारोबार बढ़ता जा रहा है. डाकघर अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए मॉडल डिलीवरी सेंटर के माध्यम से लोगों को अब पार्सल उपलब्ध करा रहा है. जिसके तहत बाहर से हल्द्वानी पोस्ट ऑफिस आने वाले सभी पार्सल पूरे दिन डाक कर्मी वाहनों के माध्यम से डोर टू डोर वितरण करने का काम कर रहे हैं,
उन्होंने बताया कि पूर्व में डाक कर्मी के दिन में केवल एक बार पार्सल का वितरण करते थे. उन्होंने बताया कि अब पार्सल वितरण का पूरे दिन सुविधा उपलब्ध हो जाने से जहां लोगों को अपने पार्सल जल्द उपलब्ध हो जाएंगे तो वहीं लोगों को डाकघर के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा और डाकघर के आमदनी में भी इजाफा होगा.
पढ़ें: हाय रे बेरोजगारी! MBA और डबल MA वाले भर रहे 8वीं पास योग्यता वाली नौकरी का फॉर्म
उन्होंने बताया कि मॉडल डिलीवरी सेंटर पार्सल के रख-रखाव ड्रेसिंग के साथ-साथ सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही पार्सल आने के दौरान तुरंत उसकी छटाई के बाद डिलीवर का काम शुरू कर दिया जाता है.