ETV Bharat / state

नैनीताल: बर्फबारी ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें, कई संपर्क मार्ग बंद - नैनीताल में कई रास्ते बंद

नैनीताल में एक बार फिर बर्फबारी हुई है. ऐसे में पर्यटक बड़ी तादाद में सरोवर नगरी का रुख कर रहे हैं. जिससे स्थानीय व्यापारियों में खुशी की लहर है. वहीं, बर्फबारी से नैनीताल समेत आसपास के गांवों के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं. जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है.

nainital
नैनीताल
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 4:48 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पिछले कई दिनों बर्फबारी का दौरा जारी है. सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार को एक बार फिर जोरदार बर्फबारी हुई, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, इस बर्फबारी ने ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है क्योंकि, बर्फबारी के बाद कई गांवों को संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. ऐसे में ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में हो रही है.

नैनीताल में जनजीवन अस्त-व्यस्त.

पर्यटक भले ही इस बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दराज से सरोवर नगरी पहुंच रहे हो, लेकिन इस बर्फबारी से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्योंकि पिछले दिनों हुई बर्फबारी से नैनीताल-पंगुट मार्ग बाधित हो गया था. बर्फबारी के बाद रात में पाला पड़ने लगा है, जिस वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर फिसलन की वजह से कई ग्रामीण मार्गों के बंद करना पड़ा. ऐसे में पंगुट, सौड़, बगड़ और घुघुखांन के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग इन सड़कों को खोलने की कोशिश में लगा हुआ है, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहत मिल सके.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने भारी बर्फबारी को बताया फायदेमंद, कहा- टाइम के साथ अव्यवस्थाएं होंगी ठीक

नैनीताल समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बंद मार्गों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने करीब 12 जेसीबी मशीनें लगाई है. पाले की वजह जो फिसलन हुई है उसको कम करने के लिए सड़कों पर नमक डाला जा रहा है. कई जगहों पर बर्फ को पिघलाकर रास्ते खोलने की कोशिश की हो रही है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है बर्फबारी के दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रोजमर्रा की चीजों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन को उनके लिए कोई वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि उनको बर्फबारी के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत है न हो.

नैनीताल: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पिछले कई दिनों बर्फबारी का दौरा जारी है. सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार को एक बार फिर जोरदार बर्फबारी हुई, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, इस बर्फबारी ने ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है क्योंकि, बर्फबारी के बाद कई गांवों को संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. ऐसे में ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में हो रही है.

नैनीताल में जनजीवन अस्त-व्यस्त.

पर्यटक भले ही इस बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दराज से सरोवर नगरी पहुंच रहे हो, लेकिन इस बर्फबारी से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्योंकि पिछले दिनों हुई बर्फबारी से नैनीताल-पंगुट मार्ग बाधित हो गया था. बर्फबारी के बाद रात में पाला पड़ने लगा है, जिस वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर फिसलन की वजह से कई ग्रामीण मार्गों के बंद करना पड़ा. ऐसे में पंगुट, सौड़, बगड़ और घुघुखांन के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग इन सड़कों को खोलने की कोशिश में लगा हुआ है, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहत मिल सके.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने भारी बर्फबारी को बताया फायदेमंद, कहा- टाइम के साथ अव्यवस्थाएं होंगी ठीक

नैनीताल समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बंद मार्गों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने करीब 12 जेसीबी मशीनें लगाई है. पाले की वजह जो फिसलन हुई है उसको कम करने के लिए सड़कों पर नमक डाला जा रहा है. कई जगहों पर बर्फ को पिघलाकर रास्ते खोलने की कोशिश की हो रही है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है बर्फबारी के दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रोजमर्रा की चीजों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन को उनके लिए कोई वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि उनको बर्फबारी के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत है न हो.

Intro:Summry

बर्फ बारी के बाद सरोवर नगरी नैनीताल के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क नैनीताल से कटा।

Intro

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों समेत नैनीताल में हुई बर्फबारी के बाद भले ही पर्यटक स्थल गुलजार होने लगे हो लेकिन सरोवर नगरी नैनीताल समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं क्योंकि बर्फबारी के बाद से सभी ग्रामीण मार्ग बंद है जिस वजह से ग्रामीण अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए घंटों पैदल चलकर नैनीताल पहुंच रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि उनको सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों को अस्पताल लाने में हो रही है।Body: नैनीताल में बीते दिनों हुई बर्फबारी से नैनीताल पंगुट मार्ग बाधित हो गया, बर्फबारी के बाद रात में पाला पड़ने लगा है जिस वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सड़क में फ़िसलन के की वजह से ग्रामीण मार्ग को बंद करना पड़ा जिससे पंगुट, सौड़, बगड़, घुघुखांन के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग इन वन सड़कों को खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहत पहुंच सके।Conclusion: नैनीताल समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बंद मार्गों को खोलने के लिए लोग निमाड़ विभाग द्वारा करीब 12 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है और बर्फबारी और पाले से जमीन सड़कों पर नमक डाला जा रहा है पारले और बर्फ को पिघलाकर रास्ते खोले जा सके, वही ग्रामीणों का कहना है बर्फबारी के दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रोजमर्रा की चीजों के लिए जद्दोजहद करनी पढ़ रही है गांव वालों का कहना है प्रशासन को उनके गांव के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि उनको बर्फबारी के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत है ना हो।

बाइट हेमंत बिष्ट ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.