ETV Bharat / state

हल्द्वानी में भारी सुरक्षा के बीच नामांकन शुरू, पहले दिन 6 प्रत्याशियों ने खरीदे पर्चे - Haldwani assembly seat

हल्द्वानी में भारी सुरक्षा के बीच आज से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. हल्द्वानी विधानसभा सीट पर पहले दिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं. हालांकि, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी घर बैठे नामांकन किया जा सकता है.

Enrollment begins
नामांकन शुरू
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 2:35 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के जिला मुख्यालय हल्द्वानी में भारी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले की हल्द्वानी तहसील, लालकुआं तहसील और कालाढूंगी तहसील में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत केवल 3 लोगों को प्रवेश की अनुमति है. हल्द्वानी विधानसभा सीट से अभी तक 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं. सामान्य जाति के प्रत्याशी के लिए ₹10 हजार चालान शुल्क जबकि एससी/एसटी के प्रत्याशियों के लिए ₹5 हजार का चालान शुल्क रखा गया है.

21 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. जहां 22 व 23 जनवरी को अवकाश रहेगा. 22 जनवरी को शनिवार है. चुनाव आयोग के मुताबिक, शनिवार को चुनाव प्रक्रिया का कोई काम नहीं किया जाएगा. जबकि 23 जनवरी को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा. इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण भी अवकाश रहेगा. ऐसे में प्रत्याशियों को नामांकन के लिए केवल 5 दिन का समय मिल रहा है.

हल्द्वानी में भारी सुरक्षा के बीच नामांकन शुरू

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चुनाव 2022: आज से शुरू हुई प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया, ये है गाइडलाइन

हल्द्वानी विधानसभा सीट से रिटर्निंग ऑफिसर और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके अलावा कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई भी रैली व जुलूस की अनुमति नहीं है. प्रत्याशी समेत केवल 3 लोग नामांकन कार्यालय में आकर नामांकन करवा सकते हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी घर बैठे नामांकन कर सकते हैं.

हल्द्वानी: नैनीताल के जिला मुख्यालय हल्द्वानी में भारी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले की हल्द्वानी तहसील, लालकुआं तहसील और कालाढूंगी तहसील में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत केवल 3 लोगों को प्रवेश की अनुमति है. हल्द्वानी विधानसभा सीट से अभी तक 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं. सामान्य जाति के प्रत्याशी के लिए ₹10 हजार चालान शुल्क जबकि एससी/एसटी के प्रत्याशियों के लिए ₹5 हजार का चालान शुल्क रखा गया है.

21 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. जहां 22 व 23 जनवरी को अवकाश रहेगा. 22 जनवरी को शनिवार है. चुनाव आयोग के मुताबिक, शनिवार को चुनाव प्रक्रिया का कोई काम नहीं किया जाएगा. जबकि 23 जनवरी को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा. इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण भी अवकाश रहेगा. ऐसे में प्रत्याशियों को नामांकन के लिए केवल 5 दिन का समय मिल रहा है.

हल्द्वानी में भारी सुरक्षा के बीच नामांकन शुरू

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चुनाव 2022: आज से शुरू हुई प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया, ये है गाइडलाइन

हल्द्वानी विधानसभा सीट से रिटर्निंग ऑफिसर और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके अलावा कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई भी रैली व जुलूस की अनुमति नहीं है. प्रत्याशी समेत केवल 3 लोग नामांकन कार्यालय में आकर नामांकन करवा सकते हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी घर बैठे नामांकन कर सकते हैं.

Last Updated : Jan 21, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.