हल्द्वानी: क्षय रोग उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार टीबी के मरीजों को ज्यादा से ज्यादा चिन्हित करने और इस बीमारी को जड़ से दूर करने के लिए कई योजनाएं और अभियान चला रही है. लेकिन कोरोना संकट के चलते रामनगर और लालकुआं स्थित स्वास्थ्य केंद्र में टीबी की जांच इन दिनों बंद चल रही है. इसके चलते टीबी के मरीज परेशान हैं. वहीं, मजबूरन उनको हल्द्वानी जिला क्षय रोग कार्यालय आकर अपनी की जांच करानी पड़ रही है.
पढ़ें- गर्भवती की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप
बताया जा रहा है कि लालकुआं और रामनगर स्वास्थ्य केंद्र में टीबी की जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन को कोविड-19 ड्यूटी में लगाया गया है, जिसके चलते जांच बंद है. मरीज अस्पताल अपनी टीबी जांच के लिए पहुंच तो रहे हैं लेकिन जांच नहीं होने के चलते परेशान हैं और मजबूरन मरीजों को हल्द्वानी जाना पड़ रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी का कहना है कि कोविड-19 के वजह से टीबी की जांच प्रभावित हुई है. जहां लैब टेक्नीशियन नहीं उपलब्ध हैं, वहां पर उपनल के माध्यम से लैब टेक्नीशियन की भर्ती की जा रही है और जल्द समस्या दूर हो जाएगी.