हल्द्वानी: दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना संक्रमण से व्यापारी के मौत के बाद कुमाऊं की सबसे बड़ी हल्द्वानी मंडी के व्यापारी भी दहशत में हैं. व्यापारियों का कहना है कि हल्द्वानी मंडी में अन्य प्रदेशों से रोजाना 50 से 100 ट्रक माल लेकर पहुंच रहे हैं. ऐसे में मंडी परिषद द्वारा बाहर से आने वाले ट्रक चालक-परिचालकों की मेडिकल जांच नहीं की जा रही है, न ही ट्रकों का सैनेटाइजेशन किया जा रहा है. ऐसे में उनसे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
हल्द्वानी मंडी के आलू-फल एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की का कहना है कि महाराष्ट्र, बिहार और राजस्थान सहित कई अन्य प्रदेशों से रोजाना दर्जनों ट्रक खाद्यान्न लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. इसमें अधिकतर ट्रक चालक-परिचालक कोरोना संक्रमित प्रदेशों के शामिल हैं. ट्रक चालक जब माल लेकर मंडी में प्रवेश करते हैं तो मंडी प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है.
सब्जी फल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैलाश जोशी का कहना है कि मंडी में बाहर से आने वाले चालक-परिचालक अपने वाहनों को खड़े कर इधर-उधर घूमते हैं. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों से मंडी क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में मंडी प्रशासन को आवश्यकता है कि जो भी वाहन चालक अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं, उनकी पूरी स्क्रीनिंग की जाए. साथ ही वाहनों का सैनेटाइजेशन किया जाए.
पढ़े: उत्तराखंड: 9 माह के बच्चे ने छह दिन में दी कोरोना को मात, डॉक्टर भी हैरान
इस पूरे मामले में मंडी परिषद के अध्यक्ष मनोज शाह का कहना है कि मंडी में प्रवेश करने वाले वाहन चालक-परिचालकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही वाहन चालकों को चेतावनी दी गई है कि माल लोड-अनलोड करने के दौरान अपने वाहन में ही बैठे रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें.