नैनीताल: दुनिया भले ही आज 5G नेटवर्क की तरफ तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन उत्तराखंड के कई गांव संचार सुविधा से महरूम हैं. ऐसा ही एक गांव है नैनीताल का बेतालघाट है, जहां के ग्रामीणों और छात्रों को मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बेतालघाट गांव के साथ ही क्षेत्र के हलसू और आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है. जिससे गांव के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है.
बच्चों को पहाड़ी पर जाकर करनी पड़ती है पढ़ाई
हलसू गांव के बच्चे गांव में मोबाइल नेटवर्क ना होने के चलते ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित हैं. बच्चों का कहना है कि उन्हें जब पढ़ाई करनी होती है, तो गांव से दूर दूसरी पहाड़ी पर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है. इतना ही नहीं जब गांव में कोई आपदा या कोई विषम परिस्थिति आ जाती हैं, तो ग्रामीण अपनी बात को प्रशासन या अपने परिचित तक नहीं पहुंचा पाते हैं.
पढ़ें- लच्छीवाला फ्लाईओवर के लिंक रोड की दीवार में आई दरार, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
कोविड वैक्सीन लगवाने में परेशानी
वहीं, ग्रामीण बताते हैं कि गांव में मोबाइल नेटवर्क ना होने की वजह से गांव लोग कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट तक बुक नहीं करवा पा रहे हैं. साथ ही लोगों को परिचितों व रिश्तेदारों के वहां जाकर वैक्सीन लगवानी पड़ रही है .
पढ़ें- दिल्ली 2041 का नक्शा IIT रुड़की कर रहा तैयार, एमओयू साइन
ग्रामीण नंदन सिंह बोरा बताते हैं कि गांव में बीएसएनएल का टावर लगा है, लेकिन उससे कभी नेटवर्क नहीं आते हैं. उन्होंने नेटवर्क की समस्या के लिए स्थानीय सांसद, विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारियों के पास कई बार आवेदन किया. लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ.