नैनीताल: कोरोना के कारण चौपट हो चुके पर्यटन को उबारने की कवायद में पर्यटन विभाग जुटा हुआ है. इसी को लेकर नैनीताल के सूखा ताल क्षेत्र में नाइट टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाया जा रहा है. यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को अब देर रात नैनीताल के पर्यटक स्थलों में मौज मस्ती करने का मौका दिया जाएगा. इससे नैनीताल के युवाओं को इन पर्यटक स्थल के विकसित होने से रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे.
बता दें कि, सरोवर नगरी नैनीताल अपने पर्यटन के लिए देश विदेशों में जानी जाती है और यहां हर साल लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं. नैनीताल आने वाले पर्यटक अब तक केवल दिन में या फिर शाम तक ही नैनीताल के पर्यटक स्थलों में घूम पाते थे लेकिन, अब नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए प्रशासन ने नाइट टूरिज्म पर्यटन शुरू करने का फैसला लिया है. नैनीताल के सूखा ताल क्षेत्र में कृत्रिम झील, पार्क, पार्किंग और बच्चों के खेलने के लिए अप्पू घर बनाने समेत कई कार्य किए जाएंगे. जिससे नैनीताल में नाइट टूरिज्म को स्थापित किया जा सके. जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को नए पर्यटक स्थल घूमने का मौका भी मिलेगा.
पढ़ें- नैनी झील की 'धमनियों' पर सिंचाई विभाग फूंकेगा नई जान, 61 नालों का होगा जीर्णोद्धार
इसके साथ ही लंबे समय से पार्किंग की समस्या से जूझ रहे नैनीताल वासियों और नैनीताल आने वाले पर्यटक को जल्द ही मल्लीताल, तल्लीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र में पार्किंग की सौगात भी मिलने जा रही है. दोनों स्थानों पर पार्किंग निर्माण को लेकर सभी कार्य योजनाएं पूरी कर ली गई है और इन जगहों का चिन्हीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है. आने वाले पर्यटन सीजन तक इन दोनों स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कर दिया जाएगा. जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी और नैनीताल में लगने वाले जाम से भी निजात मिल पाएगी.