ETV Bharat / state

राजस्थान के नवनियुक्त फॉरेस्टरों की जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में लगेगी 'पाठशाला', वनों और वन्यजीवों से होंगे रूबरू

Ramnagar Jim Corbett National Park रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में राजस्थान के नवनियुक्त 70 से ज्यादा वनपाल प्रशिक्षण के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान नवनियुक्त वनकर्मियों को कॉर्बेट पार्क के जंगल, वन्य जीवों के रहन-सहन और मानव व वन्य जीवों के संघर्ष को रोकने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2023, 11:37 AM IST

नवनियुक्त फॉरेस्टरों की जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में लगेगी 'पाठशाला'

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों राजस्थान के नवनियुक्त 70 से ज्यादा वनपाल (फॉरेस्टर) कॉर्बेट पार्क में प्रशिक्षण के लिए पहुंचे हैं. वनपाल कॉर्बेट पार्क के जंगल, वन्य जीवों के रहन-सहन और मानव व वन्य जीवों के संघर्ष को रोकने के प्रयासों का बारीकी से अध्ययन करेंगे. सभी वनकर्मी कॉर्बेट पार्क के अलग अलग जोनों में भ्रमण करेंगे और यहां के वनों और वन्यजीवों के बारे में रूबरू होंगे.जिसके बाद ये सभी वनकर्मी वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा में राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभाएंगे.

वनकर्मी को तीन दिन तक दिया जाएगा प्रशिक्षण: डीएफओ अलवर राजस्थान राजीव लोचन पाठक ने बताया कि नवनियुक्त वनपाल (फॉरेस्टर) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अंतरराज्यीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पहुंचे हैं. तीन दिन तक नवनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. वनपाल कॉर्बेट पार्क के जंगल, वन्य जीवों के रहन-सहन और मानव व वन्य जीवों के संघर्ष को रोकने के प्रयासों का बारीकी से अध्ययन करेंगे. सभी वनकर्मी कॉर्बेट पार्क के अलग अलग जोनों में भ्रमण करेंगे. साथ ही कॉर्बेट नेशनल पार्क के वनों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी जाएगी. जिससे वो भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपट सके.
पढ़ें-Corbett Park Visit: जिम कॉर्बेट में बढ़ी विदेशी सैलानियों की संख्या, न्यूजीलैंड से पहुंचे पर्यटक

वन्य जीव प्रेमियों के लिए खास है पार्क: कॉर्बेट नेशनल पार्क को देखने हर साल देश-विदेश से भारी तादाद में सैलानी पहुंचते हैं. पार्क वन्यजीव प्रेमियों के लिए बेहद खास माना जाता है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी, सांभर, चीतल, हिरण, भालू, नीलगाय, घुरल, 500 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियों के साथ ही कई वन्यजीव जीव जंतु मौजूद हैं. जिन्हें देखने के लिए बड़ी तादाद में सैलानी यहां पहुंचते हैं.

नवनियुक्त फॉरेस्टरों की जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में लगेगी 'पाठशाला'

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों राजस्थान के नवनियुक्त 70 से ज्यादा वनपाल (फॉरेस्टर) कॉर्बेट पार्क में प्रशिक्षण के लिए पहुंचे हैं. वनपाल कॉर्बेट पार्क के जंगल, वन्य जीवों के रहन-सहन और मानव व वन्य जीवों के संघर्ष को रोकने के प्रयासों का बारीकी से अध्ययन करेंगे. सभी वनकर्मी कॉर्बेट पार्क के अलग अलग जोनों में भ्रमण करेंगे और यहां के वनों और वन्यजीवों के बारे में रूबरू होंगे.जिसके बाद ये सभी वनकर्मी वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा में राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभाएंगे.

वनकर्मी को तीन दिन तक दिया जाएगा प्रशिक्षण: डीएफओ अलवर राजस्थान राजीव लोचन पाठक ने बताया कि नवनियुक्त वनपाल (फॉरेस्टर) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अंतरराज्यीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पहुंचे हैं. तीन दिन तक नवनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. वनपाल कॉर्बेट पार्क के जंगल, वन्य जीवों के रहन-सहन और मानव व वन्य जीवों के संघर्ष को रोकने के प्रयासों का बारीकी से अध्ययन करेंगे. सभी वनकर्मी कॉर्बेट पार्क के अलग अलग जोनों में भ्रमण करेंगे. साथ ही कॉर्बेट नेशनल पार्क के वनों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी जाएगी. जिससे वो भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपट सके.
पढ़ें-Corbett Park Visit: जिम कॉर्बेट में बढ़ी विदेशी सैलानियों की संख्या, न्यूजीलैंड से पहुंचे पर्यटक

वन्य जीव प्रेमियों के लिए खास है पार्क: कॉर्बेट नेशनल पार्क को देखने हर साल देश-विदेश से भारी तादाद में सैलानी पहुंचते हैं. पार्क वन्यजीव प्रेमियों के लिए बेहद खास माना जाता है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी, सांभर, चीतल, हिरण, भालू, नीलगाय, घुरल, 500 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियों के साथ ही कई वन्यजीव जीव जंतु मौजूद हैं. जिन्हें देखने के लिए बड़ी तादाद में सैलानी यहां पहुंचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.