नैनीताल: सरोवर नगरी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. किसी अज्ञात ने नवजात बच्ची को जन्म के बाद जंगल के पास झरने में फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. नवजात का शव ग्रामीणों ने कई दिनों बाद झरने में देखा.
नैनीताल के दो गांव क्षेत्र में झरने के पास एक नवजात बच्ची का सड़ा गला शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीयों को नवजात का शव झरने के नीचे पानी में पड़ा हुआ दिखा. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना ज्योलीकोट पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़ी-गली स्थिति में शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया. साथ ही जांच भी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: चारधाम हेली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी, GMVN की फर्जी वेबसाइट से हो रही ठगी
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल लोगों से पूछताछ की जा रही है. क्षेत्र में पहली बार इस तरह की घटना देखने को मिली है.