नैनीताल: बीते दिनों भीमताल में हुए नाजिम हत्याकांड के दोनों आरोपी राधेश्याम और अमरीन को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. इस मामले में सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया है.
बता दें कि दो जनवरी को भीमताल के चंदा देवी के पास अज्ञात लोगों ने नाजिम की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर दो आरोपी राधेश्याम और अमरीन को हिरासत में लिया था. वहीं पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नाजिम की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की थी.
पढ़ें- नाजिम हत्याकांड का खुलासा, पूर्व प्रेमिका ने ही रची थी वारदात की पटकथा
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग किया 315 बोर का देसी कट्टा समेत एक लकड़ी का डंडा, पुलिस की वर्दी, हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल कराकर नैनीताल जिला न्यायालय में पेश किया. मामले में सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया है.