हल्द्वानी: रुद्रपुर-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग-109 की हालत बेहद खराब है. राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. ये गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. सड़क का काम 2017 में शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है. जितनी सड़क बन चुकी है उस पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. हालत ये है कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी कार्यदाई संस्था काम में तेजी नहीं ला सकी है. चार साल में राजमार्ग का 40 फीसदी काम भी नहीं हो सका है.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि, निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली रेता-बजरी न मिलने के चलते काम धीमी गति से चल रहा था. लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए मजदूरों की समस्या भी सामने आ रही है. मजदूर न मिलने के कारण अभी काम बंद पड़ा हुआ है. साथ ही सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की दिक्कत भी सामने आ रही थी. सड़क निर्माण में अड़चन आ रहे भवनों को मुआवजा देकर क्षतिग्रस्त करने का काम किया जा रहा है. जबकि अभी भी कई भवनों का मुआवजा देना बाकी है. उन्होंने कहा कि जल्द हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
कार्यदाई संस्था को राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को इन तीन सालों में पूरा देना चाहिए था. हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण सुस्त पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते मजदूर नहीं मिलने और कुछ भूमि अधिग्रहण में हो रही दिक्कत के चलते निर्माण काम नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें: चकराता के इस क्षेत्र में रहते हैं 'घातक' कमांडो, जाने के लिए लेनी होती है विशेष परमिशन
बता दें कि, अधूरे निर्माण के चलते हाईवे जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बरसात के कारण हाईवे में जगह-जगह जलभराव हो रहा है. सड़क में हर जगह गड्ढे पड़े हैं. गड्ढों के कारण सड़कों में लगातार हादसे हो रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग इसे अनदेखा कर रहा है.