नैनीताल: एजुकेशन हब के रूप से पहचाने जानी वाली सरोवर नगरी नैनीताल के दो स्कूल देशभर के टॉप के स्कूलों में शामिल किये गये हैं. इनमें सेंट जोसेफ कॉलेज को देश में तीसरा, जबकि बिरला विद्या मंदिर स्कूल को पांचवा स्थान मिला है. नैनीताल की इस उपलब्धि पर जनपद के साथ ही प्रदेश में खुशी का माहौल है.
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन
सेंट जोसेफ कॉलेज को मिला तीसरा स्थान
इन्हीं स्कूलों में शामिल नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज को देश के टॉप फाइव स्कूल में तीसरा स्थान मिला है. स्कूल के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया की एकेडमिक रिपोर्ट, छात्रों की निजी रुचि, विद्यालयों के स्ट्रक्चर, छात्रों की सुरक्षा के मानक, शारीरिक शिक्षा समेत स्कूल के विभिन्न क्रियाकलापों को देखकर स्कूल को तीसरा स्थान दिया गया है.
पढ़ें- अजीत डोभाल और अनिल बलूनी के गृहक्षेत्र की सड़कें बदहाल, कहीं गड्ढे, कहीं झाड़ियां
कई मशहूर हस्तियां यहां से कर चुकी हैं पढ़ाई
बताते चलें कि नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज अपने आप में इतिहास है. नैनीताल का सेंट जोसेफ कॉलेज 1888 में स्थापित किया गया था जो आज नैनीताल ही नहीं बल्कि देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ चुका है. इस स्कूल से बॉलीवुड के अभिनेता नशरुद्दीन शाह, ललित मोदी समेत कई जाने-माने लोग शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में भी इस स्कूल की अमिट छाप है. नैनीताल में जितनी भी फिल्मों की शूटिंग होती है उनमें से अधिकांश के सीन यहीं फिल्माये जाते हैं.
पढ़ें- धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर
फिल्मों की शूटिंग के लिए भी है खास
बीते कुछ सालों की बात करें तो नैनीताल के इस स्कूल में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है. इनमें मासूम, जूली, हिमालय पुत्र, कोई मिल गया और वेब सीरीज फिल्मों में ब्रीथ, द गांधी, कैंडी समेत दर्जनों फिल्में शामिल हैं.
पढ़ें- रुड़की: मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे युवक को भीड़ ने पीटा, पुलिस को सौंपा
बिरला विद्या मंदिर को मिला पांचवां स्थान
वहीं, नैनीताल के दूसरे सबसे प्रसिद्ध स्कूल बिरला विद्या मंदिर को देश के पांचवें स्कूल के रूप में पहचान मिली है. नैनीताल का बिरला स्कूल नैनीताल की सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. यहां देश भर के बच्चे पढ़ने आते हैं. स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि स्कूल लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. हर साल बोर्ड एग्जाम समेत खेलकूद की गतिविधियों में स्कूल आगे रहता है. जिस वजह से स्कूल को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है.