नैनीताल: सरोवर नगरी की रहने वाली अपूर्वा शाह ने ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित भारतीय सेना की एसएससीडब्ल्यू जज की परीक्षा में देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. अपूर्वा वर्तमान में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रही हैं. वहीं उनकी इस उपलब्धि पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
नैनीताल की बेटी अपूर्वा शाह ने सेना की अखिल भारतीय परीक्षा (शॉर्ट सर्विस कमीशन) जज एडवोकेट जनरल (JAG) में देश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. अपूर्वा वर्तमान में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रही हैं. अपूर्वा के पिता अखिल शाह नैनीताल जिला कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं वहीं मां संगीता शाह गृहणी हैं. अपूर्वा ने यूपीएस देहरादून से एलएलबी, जबकि पुणे से एलएलएम किया है. एसएससी जज कोर्स परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अपूर्वा की इस उपलब्धि से परिवार और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है.
पढ़ें-20 सालों में पहली बार स्थायी होंगे प्राथमिक शिक्षक, कवायद तेज
अपूर्वा के इस चयन पर अधिवक्ता पंकज कुलौरा, रिटायर्ड कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मंगली, हेमंत बोरा, होटल एसोसिएशन नैनीताल के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, नैनीताल जिला बार के अध्यक्ष नीरज शाह, उपाध्यक्ष संजय सुयाल, सचिव दीपक रुवाली सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं.