रामनगरः ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक युवक की मौत के मामले में एसएसपी ने पीरुमदारा चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि इलाके में पिछले दो माह में तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर रात बाइक सवार दो युवक लोडेड ट्रैक्टर की चपेट में आ गए थे. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. जिसके बाद आक्रोश में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग भी लगा दी थी.
पढ़ेंः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सबसे बड़े शिकारी का VIDEO VIRAL, देखिए शिकार को ले जाते
ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस द्वारा यहां पर लगातार हो रहे एक्सीडेंट को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिसके खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश भी है. मामले की गंभीरता को लेते हुए एसएसपी नैनीताल प्रियदर्शिनी ने पीरुमदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि पीरुमदारा चौकी क्षेत्र के थारी बेरी गांव में बीते दो माह में ट्रैक्टर की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं.